गुरु अंगददेव की जन्मतिथि आज, वैशाख माह की पंचमी तिथि पर हुआ था उनका जन्म
सिख समुदाय के द्वितीय सत-गुरु अंगद देव जी का जन्म पांच बैसाख संवत 1561 को गाव मत्ते की सराय जिला फिरोजपुर में हुआ था। अंगद देव जी को लहना नाम से भी जाना जाता है। गुरु अंगद देव जी के जन्मोत्सव को अंगद देव जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार उनकी जन्म तिथि 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस अवसर पर गुरुद…